Sewa Bharti Haryana Pardesh: Sewa Dham

Sewa Bharti Haryana Pardesh: Sewa Dham

उत्तर पूर्व भारत बिहार झारखंड सहित लगभग 18 प्रांतों के वनवासी, गिरिवासी क्षेत्रों से छात्र यहां आते हैं।

अधिकांश छात्र अनुसूचित जाति जनजाति के निर्धन परिवारों से होते हैं और इनके परिवारों का व्यवसाय आमतौर पर खेती होता है।

 

आवासीय सुविधा के अंतर्गत सरकारी योजनायें पर्याप्त नहीं होती। नवोदय विद्यालयों में बहुत कठिनाई से प्रवेश हो पाता है।

: यहां पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के अंतर्गत कक्षा छठी से 12वीं तक की पढ़ाई का प्रबंध है।

गत वर्ष के बजट के हिसाब से प्रतिवर्ष एक छात्र पर छात्रावास का ₹35000 विद्यालय का ₹25000 और सब मिलाकर ₹60000 प्रतिवर्ष खर्च आता है।

 

उसे पढ़े हुए छात्र भारतीय जीवन मूल्यों पर आधारित संस्कार ग्रहण करके अपनी आगे की पढ़ाई अन्य यंत्र पूरी करते हुए विभिन्न कार्य क्षेत्रों में जाते हैं। अधिकांश छात्र एक विचारवान श्रेष्ठ मानव के रूप में जो भी कार्य करते हैं वह पूरी निष्ठा देश प्रेम इमानदारी व राष्ट्र भाव से ओतप्रोत होकर करते हैं। इसके अनेक उदाहरण हमें लगातार सुनने में आते रहते हैं।

 

विद्यालय का पूर्व छात्र परिषद इस कार्य को तन्मन्यता के साथ और सफलतापूर्वक करता है।

यहां से पढ़कर गए पूर्व छात्र समाज में अनेक कार्यों को करते हुए राष्ट्र सेवा में लगे है। अध्यापक डॉक्टर इंजीनियर प्रशासक सैनिक आदि अनेको छात्र राष्ट्र कार्य में लगे है।

 

  • अभावग्रस्त, उपेक्षित, सुदूर प्रदेश में रहने वाला वनांचलों में रहने वाले निर्धन कुन्तु मेधावी छात्रों को निशुल्क आवासीय सुविधापूर्ण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना।
  • प्रत्येक छात्र को भारतीय जीवन मूल्यों पर आधारित एक सुरक्षित एवं प्रेरणादायिक आधुनिक शिक्षण का वातावरण उपलब्ध कराकर एक विचारवान और अच्छे मानव के रूप में विकसित करना।

About Us

Jackcerra is a full-service consultation firm with record of winning many successful campaigns.
For a growing business firm we provide market research & competitor analysis before a product launch in market.